Ravindra Jadeja, Ashwin, 3 Bowlers who was once a pure batsman| वनइंडिया हिंदी

2019-09-26 168

There are many cricketers in world cricket, who started a career as a bowler but later on they became pure batsman. Steve Smith, currently one of the best examples. Smith started a career as a leggie, but he performed well with the bat and captain sent him to upper down from lower order. Now, Smith is world's best test batsman. But, In this video, you will get to know about 3 bowlers who was once a batsman.

विश्व क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत गेंदबाज के रूप में की थी. लेकिन, बाद में बल्लेबाज बन गए. कई उदाहरण है. इन दिनों सबसे बड़ा नाम स्टीव स्मिथ का है. स्मिथ ने लेग स्पिनर के तौर पर इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी. लेकिन, आज स्मिथ दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं. इसी के उलट आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो कभी बल्लेबाज थे. मगर, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने बतौर गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई.